Become Govt teacher without B.ed

Govt teacher job without B.ed: सरकारी टीचर बनने लिए अब बस ग्रेजुएट होना है जरूरी, नहीं पड़ेगी बीएड करने की जरूरत, जानें कैसे करें अप्लाई

Become Govt teacher without B.ed: TGT Teacher Eligibility: बीएड के बिना ऐसे बन सकते हैं सरकारी टीचर, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2023 / 12:24 PM IST
,
Published Date: September 6, 2023 12:24 pm IST

Become Govt teacher without B.ed: अगर आप भी सरकारी टीचर बनना चाहते है तो इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। अब आपका सरकारी टीचर बनने का सपना साकार होने जा रहा है। बता दें अब टीजीटी यानी ट्रेड ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ बीएड की डिग्री होनी जरूरी है, लेकिन जिसने बीएड नहीं किया है वह भी टीजीटी टीचर बन सकता है। चाहे नवोदय विद्यालय हो, केंद्रीय विद्यालय या फिर कोई और, सभी में हाईस्कूल का टीचर बनने के लिए बीएड की डिग्री होनी ही चाहिए। लेकिन हम आपको आज बताने वाले हैं कि बिना बीएड की डिग्री के सरकारी स्कूल में टीजीटी टीचर कैसे बनें।

Become Govt teacher without B.ed: उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां कला का टीजीटी टीचर बनने के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं है। इसके लिए इंटरमीडिएट में प्राविधिक कला जिसे अंग्रेजी में टेक्निकल ड्राइंग कहते हैं एक विषय रहा होना चाहिए। इसके बाद किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री वाले टीजीटी टीचर बनने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

यूपी में आर्ट का टीजीटी टीचर बनने की योग्यता

Become Govt teacher without B.ed: उत्तर प्रदेश में आर्ट का टीजीटी टीचर बनने के लिए राजकीय कला और शिल्प विद्यालय, लखनऊ का आर्ट मास्टर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (जो पहले ड्राइंग टीचर्स सर्टिफिकेट कहलाता था) या प्राविधिक कला के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा पास होना चाहिए या हाईस्कूल में प्राविधिक कला के साथ इनमें से कोई एक योग्यता होनी चाहिए-

ड्राइंग या पेंटिंग के साथ बीए

-कला भवन, शांति निकेतन का फाइन आर्ट डिप्लोमा
-राजकीय ड्राइंग और हैंडीक्रॉफ्ट सेंटर, इलाहाबाद का सर्टिफिकेट
-कलकत्ता की फाइनल ड्राइंग टीचर्सशिप परीक्षा
-लाहौर के मेयो स्कूल ऑफ आर्ट्स की टीचर्स सीनियर सर्टिफिकेट परीक्षा
-बम्बई की इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा
-बम्बई की थर्ड ग्रेड आर्ट्स स्कूल परीक्षा पास होनी चाहिए.

ग्रेजुएट होना है जरूरी

Become Govt teacher without B.ed: प्राविधिक कला से इंटरमीडिएट पास हों या हाईस्कूल में प्राविधिक कला के साथ जरूरी सर्टिफिकेट हो, दोनों ही स्थितियों में ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके बिना आर्ट का टीजीटी टीचर नहीं बना जा सकता।

यूपी टीजीटी टीचर की सैलरी

Become Govt teacher without B.ed: यूपी टीजीटी टीचर की बेसिक सैलरी पे लेवल-7, ग्रेड पे 4600 रुपये के साथ 44900-142400 रुपये है। इसके साथ कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Rape case against BJP leader: बीजेपी नेता पर मामला दर्ज, नाबालिग दलित लड़की के साथ कर रहा था ऐसा काम, अचानक आ पहुंचा पिता, फिर…

ये भी पढ़ें- Goat train ticket: ट्रेन में सफर करने के लिए बकरी का कटाया टिकट, महिला की इस बात ने जीता सभी का दिल, देखें वीडियो

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers