Govt Job for 10th Pass: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। NABARD में ग्रुप C के तहत ऑफिस अटेंडेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में ग्रु ऑफिस अटेंडेंट की 108 पदों पर भर्ती होगी।
उम्मीदवार की योग्यता
ग्रुप C के तहत ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 450 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 50 रुपए शुल्क तय किया गया है।
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयन होने पर उम्मीदवारों को 35,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों के इन पदों पर चयन के लिए पहले प्रीलिम्स एग्जाम, फिर मेन्स एग्जाम, इसके बाद लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) देना होगा। इन सभी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
10वीं मार्कशीट
जाति प्रमाणपत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाईल नंबर
इमेल आईडी
सिग्नेचर
एग्जाम पैटर्न
प्रीलिम्स एग्जाम 120 अंकों का होगा। मेन रिटन एग्जाम 150 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। गलत उत्तर के लिए 1/4 अंको की निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा की भाषा अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही होगी। उम्मीदवार अंग्रेजी को छोड़कर बाकी सभी विषयों के लिए अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं।
कैसे करें आवदेन