रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत सभी संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा अवधि वार्षिक कार्य मूल्यांकन की प्रत्याशा में 30 जून 2020 तक बढ़ाई दी है तथा आगामी माह हेतु वार्षिक कार्य मूल्यांकन के आधार पर बढ़ाया जाएगा।
पढ़ें- सांसद विजय बघेल ने भी बढ़ाए हाथ, 1 माह का वेतन और 1 लाख रुपए के साथ…
मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा इस आशय के आदेश आज जारी कर कर दिया गया है।
पढ़ें- खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित,..
आदेश के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत वार्षिक कार्य योजना अनुसार सभी स्वीकृत कार्यक्रम-गतिविधियों का संचालन स्वीकृति दर अनुसार यथावत क्रियान्वित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
Follow us on your favorite platform: