Government Jobs 2024: अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, एमपी एपेक्स बैंक ने 197 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई है। वहीं, अंतिम तारीख 5 सितंबर 2024 तय की गई है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर apexbank.in. पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत बैंक कैडर ऑफिसर, बैंकिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के 197 पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार की योग्यता
कैडर ऑफिसर पद के लिए यूजी, पीजी, सीए, एमबीए, बी.कॉम, एम.कॉम कर चुके कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। बैंकिंग असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएट जिन्होंने कंप्यूटर कोर्स किया हो, वे आवेदन कर सकते हैं। वहीं, असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए ग्रेजुएशन पास, कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिग्री लिए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा
एमपी एपेक्स बैंक में इन पदों के लिए एज लिमिट 18 से 35 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवार का चयन सबसे पहले लिखित परीक्षा और फिर पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इन दोनों चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन राउंड के लिए जाना होगा।
कितनी होगी सैलरी
इन पदों पर चयन होने पर सैलरी पद के हिसाब मिलेगी। जैसे असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी महीने के 1 लाख 5 हजार रुपये है। कैडर ऑफिसर पद की सैलरी महीने के 1 लाख 43 हजार रुपये तक है।