लखनऊ, यूपी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 797 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त तक जमा किए जा सकेंगे।
पढ़ें- High court on obc reservation 2021 : 27 फीसदी OBC आ…
आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवार की उम्र 17 अगस्त 2021 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एनएचएम यूपी सीएचओ भर्ती 2021 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें- 7th Pay Commission latest Update 2021 : जुलाई माह .
चयनित उम्मीदवार वेतन के रूप में 25000 रुपये प्रति माह पाने के हकदार होंगे! उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट से होगा! इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
योग्यताएं
शैक्षणिक योग्यता के रूप में इन पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (नर्सिंग) होना अनिवार्य है। इसके अलावा, यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय वेलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।