BSF Recruitment 2024: नई दिल्ली। अगर आप भी 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए मौका अच्छा है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईएसबीटी समेत अन्य सुरक्षा बलों में तकरीबन 1526 से अधिक पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। ऐसे में आप भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिन अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए अप्लाई करना हो, वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करके पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में निकाली गईं भर्तियों में सीआरपीएफ में 303 पद, बीएसएफ में 319 पद, आईटीबीपी में 219 पद, सीआईएसएफ में 642 पद, एसएसबी में 08 पद, असम राइफल्स में 35 पद शामिल हैं. इस तरह इन सुरक्षा बलों में कुल 1526 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यनूतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी बीएसएफ की वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs)में हेड कॉस्टेबल की सैलरी 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह मिलेगी, वहीं एएसआई (स्टेनो) को 29,200 – 92,300 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी।
— बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
— फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
— फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
— सभी आवश्यकत दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
— फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
BSF Recruitment 2024: योग्य अभ्यर्थी बीएसएफ भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 9 जून से 8 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।