Government Job : Job vacancy for 20 thousand government posts in UP

Government Job : युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, प्रदेश सरकार ने 20 हजार पदों पर निकाली भर्तियां, इतनी मिलेगी सैलरी

Government Job : यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। प्रदेश में खाली पड़ें 20 हजार पदों पर जल्द ही भर्ती होने जा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 12:35 PM IST
,
Published Date: November 3, 2022 8:03 am IST

नई दिल्ली : Government Job : यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। प्रदेश में खाली पड़ें 20 हजार पदों पर जल्द ही भर्ती होने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त अशासकीय सहायता प्राप्त यानी कि ऐडेड स्कूलों में 20 हजार स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। ये भर्तियां आउट सोर्सिंग के आधार पर होंगी। यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है। ट्विटर पर राज्य शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षा विशेष सचिव एसपी सिंह की तरफ से यह जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सभी ऐडेड स्कूलों में 20 हजार कर्मचारियों की भर्ती से जुड़ा दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : ‘कर्नाटक रत्न’ से सम्मानित होते ही Puneet Rajkumar के नाम दर्ज हो गया नया world record, जिसे तोड़ पाना नामुमकिन… 

वर्तमान में खाली हैं 44 प्रतिशत पद

Government Job : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के कुल 4,500 ऐडेड स्कूल मौजूद हैं। इन स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी यानी ग्रुप डी के करीब 45,000 पद है। जिसमें से करीब 44 प्रतिशत पद वर्तमान में खाली हैं। इन्हीं पदों को भरने के लिए ये भर्ती निकाली जा रही है। जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी कोर कमेटी की हुई बैठक, लिए गए कई अहम निर्णय 

भर्ती प्रक्रिया के तहत भरे जाएंगे चतुर्थ श्रेणी के पद

Government Job : यूपी के माध्यमिक शिक्षा में होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चतुर्थ श्रेणी के पद भरे जाएंगे। इन पदों में साइंस लैब के लिए लैब अटेंडेंट, माली और चपरासी जैसे पद खाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

यह भी पढ़ें : नजूल जमीन घोटाले करने वालों की खैर नहीं ! बीजेपी नेता ने पीएमओ को भेजी शिकायत… 

इतनी मिलेगी सैलरी

Government Job : सैलरी की बात करें तो दो अलग-अलग तरह के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें नॉन स्किल्ड और स्किल्ड कर्मचारी होंगे। नॉन स्किल्ड स्टाफ को हर महीने 13,072 रुपए सैलरी मिलेगी। वहीं, स्किल्ड कर्मचारियों के मानदेय को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं बताई गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers