Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क, असिस्टेंट ग्रेड – I, जूनियर स्टेनोग्राफर आदि विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू हो रही है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता/ आयु सीमा/फीस
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं की कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित पद के अनुसार टाइपिंग नॉलेज होना चाहिए। इसके साथ आवेदक की आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की आयु कम से कम 18 से 27 साल तक होनी चाहिए। अप्लाय करने के लिए जनरल कैटेगरी को 100 रुपए फीस देना होग। रिजर्व कैटेगरी को फीस नहीं देना है।
सिलेक्शन प्रोसेस
एग्जाम के बेसिस पर। इसके अलावा कैंडिडेट्स को टाइपिंग टेस्ट/स्टेनो टेस्ट (पद के मुताबिक), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन भी पास करना होगी।
सैलरी : सिलेक्ट होने के बाद आवेक को 30000- 75000 रुपए दिए जाएंगे।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
DSSSB LDC Steno Junior Assistant Recruitment 2024 पर क्लिक करें।
अब अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करें।
जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंट लेकर रखें।