भोपाल। मध्यप्रदेश में 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के लिए आदेश जारी किए गए हैं, आदेश के मुताबिक परीक्षाओं के लिए छात्रों को 2 विकल्प मिलेंगे, छात्र ऑनलाइन या प्रश्न पत्र घर ले जाकर परीक्षा दे सकते हैं। लेकिन तय समय सीमा में हल किया हुआ आंसर शीट जमा करना होगा, वहीं निजी स्कूलों को सिर्फ एक ही विकल्प चुनना होगा। इसी पैटर्न पर 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा भी होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें: तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बढाई सरकार की चिंता…
तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए 2 विकल्प स्कूलों को दिए है,, स्कूल ऑनलाईन परीक्षा करवा सकते है या फिर प्रश्न पत्र छात्रों को घर ले जाने दिया जाएगा जिसे एक तय समय सीमा में हल करके आंसर सीट स्कूल में वापस जमा करनी होंगी,, सरकारी स्कूलों में विकल्प 2 के तहत परीक्षा ली जाएंगी वहीं निजी स्कूल अपनी सुविधा के हिसाब से दोनों में से किसी एक पैटर्न से परीक्षा करवा सकते है..।
ये भी पढ़ें: मंत्री अमरजीत भगत का बयान, अगवा जवान को छुड़ाने हो रही हर संभव कोशि…
इसी तरह कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी ली जाएंगी.. वहीं 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल और वार्षिक परीक्षा स्कूल जिस एजुकेशन बोर्ड से सम्बंधित है उसके निर्देश के मुताबिक आयोजित होंगी ।