India Post GDS Result | Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। India Post GDS Result: भारतीय डाक ने जीडीएस भर्ती के की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इंडिया पोस्ट ने 22 राज्यों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट https://india post gdsonline पर उपलब्ध कराई है। इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली , हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट की है। वहीं इस सूची में चयनित उम्मीदवारों को अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होना, जिसमें डाॅक्यूमेंट वैरिफिकेशन शामिल है।
India Post GDS Result: बता दें कि, भारतीया डाक विभाग ने 10 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए कुल 21,413 पदों पर भर्ती निकाली थी। वहीं अब शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट दिखाने होंगे और उनका वेरीफिकेशन किया जाएगा, तभी वे फाइनल सेलेक्शन के लिए पात्र होंगे। जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार GDS भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए मेरिट लिस्ट में अपने नाम के सामने दर्ज डिविजनल हेड पर 7 अप्रैल 2025 तक या उससे पहले रिपोर्ट करना है। उम्मीदवारों को डिविजनल हेड पर अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट की फोटोकोपी दो सेट में ओरिजनल डाक्यूमेंट्स के साथ लेकर पहुंचना है।
सबसे पहले India Post GDS की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर “इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नई विंडो खुलेगी, जहां राज्यवार मेरिट लिस्ट पीडीएफ उपलब्ध होगी।
स्टेप 4: अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें और मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें।
स्टेप 5: लिस्ट में अपना नाम और अन्य विवरण जांचें, फिर इसे भविष्य के लिए सेव कर लें।