नई दिल्ली। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया करीब 400 पदों को भरने की तैयारी की जा रही है। मैनेजर/मैनेजर ट्रेनी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती मैनेजर/मैनेजर ट्रेनी (जनरल, डिपो, मूवमेंट, एकाउंट्स, टेक्निकल, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) और मैनेजर (हिंदी) के खाली पड़े 330 पदों को भरने के लिए की जा रही है। उम्मीदवारों का चयन मैनेजर ट्रेनी के रूप में किया जाएगा और छह महीने के लिए ट्रेनिंग पर भेज दिया जाएगा। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उन्हें मैनेजर के पद पर पोस्टिंग दी जाएगी।
पढ़ें- IBPS PO Admit Card 2019: आईबीपीएस पीओ प्रिलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, ऐसे
FCI भर्ती के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.recruitmentfci.in ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। नार्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और नार्थ-ईस्ट जोन के लिए आवेदन पत्र 28 सितंबर, 2019 से जारी कर दिए गए हैं और उम्मीदवारों के पास इन पदों पर आवेदन के लिए 04 अक्टूबर, 2019 तक का समय है। एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें- 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल के पद पर मौका, 20,000 होगी सैलरी
मैनेजमेंट प्रशिक्षुओं को छह महीने के ट्रेनिंग से गुजरना होगा। इस ट्रेनिंग पीरियड के दौरान उन्हें रूपए 40,000/- प्रति महीने की दर से केवल स्टाइपेंड का भुगतान किया जाएगा। छह महीने की प्रशिक्षण अवधि के सफल समापन के बाद मैनेजमेंट ट्रेनी जब मैनेजर के पद पर आएंगे तब उनका आईडीए वेतनमान 40,000 – 1,40,000/- रूपए तक होगा।
पढ़ें- IBPS PO Admit Card 2019: आईबीपीएस पीओ प्रिलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, ऐसे
मैनेजमेंट ट्रेनी (डिपो/जनरल/मूवमेंट): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष; या सीए/आईसीडब्ल्यूए/सीएस।
हनी ट्रैप में बड़ा खुलासा
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/93N3SY9Ah68″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>