FCI Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारतीय खाद्य निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसकी आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2024 है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे इसके आधिकारिक वेबसाइट fcivlts.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से भारतीय खाद्य निगम (FCI) में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के 6 पदों को भरा जाएगा।
नोएडा, उत्तर प्रदेश- 01 पद
चंडीगढ़ (आरओ पंजाब और आरओ हरियाणा)- 01 पद
आरओ उत्तर प्रदेश, लखनऊ- 01 पद
आरओ ओडिशा, भुवनेश्वर- 01 पद
आरओ तेलंगाना, हैदराबाद- 01 पद
जेडओ (डब्ल्यू), मुंबई- 01 पद
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए ।
इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 68 साल होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र वाले कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकते हैं और अगर वो करते हैं तो उनके आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
भारतीय खाद्य निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के किया जाएगा। उन्हें सीधे इंटरव्यू देना होगा और उसी के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।
इन पदों के लिए 80,000 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा।
भारतीय खाद्य निगम में इन नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ स्पीड पोस्ट के जरिए ‘उप महाप्रबंधक (स्थापना-I), भारतीय खाद्य निगम, 16-20, बाराखंभा लेन, नई दिल्ली- 110001’ पते पर भेजना होगा।