नई दिल्ली। ESIC यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने यूडीसी और स्टेनोग्राफर के 2,258 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर देखे जा सकते हैं। 15 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि है।
पढ़ें- एसबीआई करेगा 2000 पीओ की भर्ती, जानिए कब करना है आवेदन
अपर डिविजन क्लर्क: 1,772 पद, स्टेनोग्राफर: 486 पद
– अपर डिविजन क्लर्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पूरी की हो.
– स्टेनोग्राफर: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या कक्षा 12 पास की हो। इसके अलावा, स्टेनो के पद के लिए, उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी या हिंदी में 80 शब्द / मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
पढ़ें- 14,428 सरकारी नौकरी, लेक्चरर और शिक्षक के पदों पर भर्ती की अधिसूचना…
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए है। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र सीमा में सरकार की ओर से छूट दी गई है। जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उन्हें 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। उम्मीदवार डेबिट, क्रेडिट और नेट बैकिंग के जरिए फीस भर सकते हैं।