Digilocker Documents: देश की जाने माने सरकारी कागजातों का सिस्टम डिजीलॉकर गूगल के साथ हांथ मिलाने जा रहा है। हाल ही में हुए गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान गूगल के CEO ने सुंदर पिचाई ने गवर्नमेंट ऑथराइज्ड आइडेंटिफिकेशन स्टोरेज सिस्टम यानी DigiLocker के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
Digilocker Documents इस साझेदीरी के साथ एंड्रॉयड डिवाइसेज में आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट फोन में स्टोर कर सकेंगे। सोमवार को हुए ईवेंट के अनुसार DigiLocker का इंटीग्रेशन फाइल्स ऐप में किया जाएगा। कंपनी ने एक मशीन लर्निंग बेस्ड मॉडल की भी घोषणा की, जो आधिकारिक दस्तावेजों और सरकारी आईडी कार्ड सहित महत्वपूर्ण फाइलों को पहचानने और व्यवस्थित करने में मदद करेगा।
#JustAnnounced #DigiLocker integrates with #Google’s Android platform that will help millions of Indians to access important digital documents in their ‘Google Files’ section anywhere, anytime!@abhish18 @GoogleIndia @digilocker_ind #DigitalIndia #GoogleForIndia pic.twitter.com/9wnBgOPDSw — Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) December 19, 2022
Read More: भाजपा के तीन पार्षद कांग्रेस में शामिल, पीसीसी चीफ मरकाम ने कराया प्रवेश….