नई दिल्ली: DDA Patwari Bharti 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया हैं। दरसअल दिल्ली विकास प्राधिकरण के तहत पटवारी सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकल है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आज से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 2 जुलाई तक का समय दिया गया है।
Read More: रेल हादसे के चलते रेल मंत्री का इस्तीफा, 144 यात्रियों की मौत के बाद देशभर में मच गया था कोहराम, जानिए कौन थे तत्कालीन रेल मंत्री
DDA Patwari Bharti 2023: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 687 पदों पर होना है, जिसके उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। इन पदों पर चयनीत उम्मीदवारों को 34000 रुपए से ज्यादा सैलरी मिलेगी। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर अप्लाई कर सकेंगे।
Read More: ‘कवच’ को लेकर रेल मंत्री ने दिया था बड़ा ज्ञान, अब लोग पूछ रहे कैसे चली गई 200 से अधिक यात्रियों की जान
रिक्त पदों का विवरण
- असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सहायक
- आर्किटेक्ट असिस्टेंट
- लीगल असिस्टेंट
- नायब तहसीलदार
- जूनियर इंजीनियर
- सर्वेयर
- पटवारी
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट
Read More: Bahanaga train accident live update: पश्चिम बंगाल सरकार ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों को 5, तो घायलों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपए
शैक्षणिक योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार आयु की आवश्यकता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की जरूरत होती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी योग्यता सुनिश्चित करने के लिए जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसकी योग्यता और अनुभव नीचे दिए लिंक के जरिए चेक कर लें। हालांकि, सरकार मानदंडों के अनुसार उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी।
Read More: सिविल सर्विस की तैयारी कर रही युवती से रेप, मकान मालिक ने ही बनाया हवस का शिकार, मामला दर्ज
कितनी मिलेगी सैलरी
- असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (AAO)- लेवल 8 पे बैंड: 9300 – 34800/- ग्रेड पे: 4800/-
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सहायक (ASO)- लेवल 7 पे बैंड: 9300 – 34800/- ग्रेड पे: 4600/
- आर्किटेक्ट असिस्टेंट- लेवल 7 पे बैंड: 9300- 34800/- ग्रेड पे: 4600/
- लीगल असिस्टेंट- लेवल 7 पे बैंड: 9300- 34800/- ग्रेड पे: 4600/-
- नायब तहसीलदार- लेवल 6 पे बैंड: 9300 – 34800/- ग्रेड पे: 4200/-
- जूनियर इंजीनियर (सिविल)- लेवल 6 पे बैंड: 9300 – 34800/- ग्रेड पे: 4200/-
- सर्वेयर- लेवल 5 पे बैंड: 5200- 20200/- ग्रेड पे: 2800/-
- पटवारी- लेवल 3 पे बैंड: 5200- 20,200/- ग्रेड पे: 2000/-
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- लेवल 2 पे बैंड: 5200- 20200/- ग्रेड पे: 1900/-