CUET UG 2023: एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 के आयोजन में अब थोड़ा ही समय बाकी है। आवेदन भी बंद होने वाले हैं और कैंडिडेट्स अब अपनी तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटे हैं। ऐसे में छात्रों को अब एडमिट कार्ड का इंतजार है। कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट स्नातक का आयोजन बहुत जल्द नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा होने वाला है। जिसके लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जल्द जारी होंगे। 30 अप्रैल, 2023 को Exam City Slip जारी होंगे। जिसके बाद ही प्रवेश पत्र जारी होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट cuet.samarth.ac.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी का प्रवेश पत्र मई, 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि केंद्रों के शहरों की चॉयस राज्य के वर्तमान एड्रेस तक सीमित रहेगी। परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में होगा। इस साल 3 शिफ्ट में सीयूईटी यूजी का आयोजित होगी। जिसका हिस्सा लाखों छात्र होंगे। कुल 13 भाषाओं में एग्जाम आयोजित होंगे। जिसेन इंग्लिश, आसामी, हिन्दी, कन्नड, ओडिया, मराठी, मलयालम, गुजराती, तेलुगु, उर्दू, पंजाबी, बंगाली और तमिल शामिल है।
CUET UG 2023: सीयूईटी पीजी 2023 (CUET PG 2023) के लिए उम्मीदवार 19 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर पाएंगे। इसके बाद आवेदन पात्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। 20 अप्रैल को एप्लीकेशन क्रेशन विंडो एनटीए ओपन करेगा। जो 24 अप्रैल तक एक्टिव रहेगी। कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 1 की मौत 2 गंभीर
ये भी पढ़ें- रुक सकता है शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन! सरकार ने जारी किए निर्देश, फटाफट पूरा करें ये काम
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें