नईदिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएससी ने 5 जुलाई 2020 हो आयोजित की जाने वाले CTET की परीक्षा को स्थगित कर दिया है, वहीं सीबीएसई ने इसके लिए नई तिथि की घोषणा भी नहीं की है। इस परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा सीबीएसई की बेबसाइट पर बाद में दी जाएगी।
सीटीईटी-जुलाई 2020 परीक्षा के लिए सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को पुनः सूचित किया जाता है दिनांक 05/07/2020 को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है | परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी के लिए सीटीईटी वेबसाइट देखें |@HRDMinistry @DrRPNishank @PIBHindi @PIBHRD @DDNewslive
— CBSE HQ (@cbseindia29) June 29, 2020
ये भी पढ़ें: इस राज्य में भी कॉलेज और यूनीवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, सीएम ने क…
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को #CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली #CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी ।@cbseindia29 pic.twitter.com/he2X4xBIm2
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 25, 2020
बता दें कि इसके पहले सीबीएसई ने 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है। जिसका मूल्यांकन आयोजित की गई परीक्षाओं के औसत के आधार पर किया जाएगा। वहीं 12वीं के छात्रों को यदि वे चाहेंगे तो उन्हे परीक्षा का विकल्प भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक सेवा पदोन्नति नियम में किया बड़ा बदलाव, जानि…
Bank Job 2024: इस बैंक में 1000 हजार पदों पर…
12 hours ago