CTET 2021 Final Admit Card Will Release Today

आज जारी हो सकता है CTET 2021 का फाइनल एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करें डाउनलोड

आज जारी हो सकता है CTET 2021 का फाइनल एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करें डाउनलोड ! CTET 2021 Final Admit Card Will Release Today

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: December 14, 2021 2:10 pm IST

नई दिल्ली: CTET 2021 Final Admit Card सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट के अभ्यर्थियों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के दो दिन पहले एडमिट कार्ड और एग्जामिनेशन सेंटर का डिटेल जारी किया जाएगा। इस लिहाज से ऐसा माना जा रहा है कि आज CTET 2021 का फाइनल एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है।

Read More: नेटफ्लिक्स ने भारत में सदस्यता शुल्क घटाए.. अमेजन ने किया प्राइम मेंबरशिप महंगा

CTET 2021 Final Admit Card बता दें कि परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली है। हालांकि बोर्ड ने इससे पहले पिछले सप्‍ताह ही एक प्री-एडमिट कार्ड जारी किया है, जिसमें एग्‍जाम सिटी और तारीख की जानकारी दी गई है। सीटीईटी फाइनल एडमिट कार्ड (CTET Final Admit Card 2021) में एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट टाइमिंग समेत कई अन्‍य जानकारियां होंगी। गौरतलब है कि CTET 2021 परीक्षा का आयोजन देश के 300 शहरों में होने वाला है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये उम्‍मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा या नीचे दिये गए डायरेक्‍ट लिंक पर वे जा सकते हैं।

Read More: 200 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, 20 से ज्यादा की मौत देख भड़के लोगों ने किया हंगामा 

CTET 2021 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
1. CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
2. होमपेज पर ctet 2021 एडमिट कार्ड के लिये दिये गए लिंक पर क्‍लिक करें
3. अपना एप्‍ल‍िकेशन नंबर व अन्‍य क्रेडेंशियल एंटर करें
4. आपका फाइनल एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा
5. एडमिट कार्ड (CTET 2021 Admit Card) डाउनलोड करें और उसका प्र‍िंटआउट लें

Read More: महिला टीचर शेयर कर बैठी खुद का न्यूड वीडियो.. छात्रों सहित कई लोगों ने देखा.. हटाईं गई टीचर

इससे पहले, सही फॉर्मेट में फोटो और हस्‍ताक्षर ना होने के कारण बहुत से उम्‍मीदवारों का एप्‍ल‍िकेशन रिजेक्‍ट हो गया था। ऐसे उम्‍मीदवारों से यह अनुरोध किया गया था कि वह सही फॉर्मेट में फोटो व हस्‍ताक्षर अपलोड करें। इन्‍हें 13 दिसंबर तक का मौका दिया गया था, जो उम्‍मीदवार 13 दिसंबर तक फोटो और हस्‍ताक्षर में करेक्‍शन नहीं कर पाए, उनका एडमिट जारी नहीं होगा।

Read More: घटना नहीं ‘पूर्व नियोजित साजिश’ थी लखीमपुर खीरी की घटना, SIT ने किया सनसनीखेज खुलासा

 

CTET Admit Card Notification by ishare digital on Scribd