CRPF recruitment 2023

खुला नौकरी का रास्ता, छग के 5 जिलों में 400 CRPF जवानों की होगी भर्ती, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन

Edited By :  
Modified Date: March 7, 2023 / 04:32 PM IST
,
Published Date: March 7, 2023 4:32 pm IST

CRPF recruitment 2023: केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने विशेष भर्ती अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर, जगदलपुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के आंतरिक इलाकों के 400 आदिवासी युवकों के एक नए समूह का चयन किया है।

Chunavi chaupal in samabalgarh : सबलगढ़ में क्या ख़त्म होगी विधायक बदलने की रवायत या फिर से हावी रहेगी सोशल इंजीनियरिंग?

रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी भर्ती बल में बतौर कॉन्स्टेबल की जाएगी। आदिवासी युवा ज्यादातर ‘बस्तरिया बटालियन’ का हिस्सा होंगे, जिसका नाम छत्तीसगढ़ के तत्कालीन अविभाजित बस्तर जिले के नाम पर रखा गया था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी चयनित 400 आदिवासी युवकों के नियुक्ति प्रस्ताव जारी कर दिए गए हैं।

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने फिर से रचा इतिहास, फैंस का इन अंदाज में अदा किया शुक्रिया

CRPF recruitment 2023: केंद्र ने 2016 में ‘बस्तरिया बटालियन’ की स्थापना की घोषणा की थी। इसके तहत कर्मियों को बड़े पैमाने पर बस्तर क्षेत्र से लिया जाता है और उन्हें छत्तीसगढ़ में माओवादी विरोधी अभियानों को अंजाम देने का काम सौंपा गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकार ने आदिवासी पुरुषों और महिलाओं की भर्ती के लिए उन्हें वजन और लंबाई की श्रेणी में छूट दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers