Conductor Bharti 2023: Bumper recruitment for 12th pass in UP Roadways

सरकारी बसों के लिए कंडक्टरों की बंपर भर्ती, 12वीं पास जल्दी से कर लें आवेदन, कहीं छूट न जाए ये मौका

सरकारी बसों के लिए कंडक्टर की भर्ती, 12वीं पास जल्दी से कर लें आवेदन : Conductor Bharti 2023: Bumper recruitment for 12th pass in UP Roadways

Edited By :  
Modified Date: February 11, 2023 / 02:32 PM IST
,
Published Date: February 11, 2023 2:32 pm IST

Conductor Bharti in UP Roadways : 12वीं पढ़कर सरकारी विभाग में नौकरी करने की इच्छा है तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल आज हम आपको एक ऐसे नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत निकली है। यहां कंडक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Read More : आज 11 फरवरी हैं “बीमारों का विश्व दिवस”, जानिए क्यों मनाया जाता हैं यह दिन और किन लोगो के लिए होती हैं दुआएं

Conductor Bharti in UP Roadways जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक ये भर्ती उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, बलिया और मऊ जिलों में होगी। यह भर्ती संविदा के आधार थर्ड पार्टी (पाथवेज कॉर्पोरेट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड) मोड में की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया यूपी सरकार के सेवायोजन पोर्टल, sewayojan.up.nic.in के पर संचालित की जा रही है और निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इसी के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

Read More : भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और आठ साल के मासूम की मौत, दो की हालत गंभीर 

12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

यूपी रोडवेज में कंडक्टर के पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को कंप्यूटर का सीसीसी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों की 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 10 से 20 हजार (12,242) रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।

Read More : ‘मां त्रिपुर सुंदरी के आशीर्वाद से हमारी सरकार त्रिपुरा को त्रि-शक्ति से बढ़ा रही है, वो हैं- आवास, आरोग्य और आमदनी : मोदी

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत यूपी सेवायोजन पोर्टल पर पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

 

यहां देखें भर्ती अधिसूचना

 
Flowers