रायपुरः Chhattisgarh Recruitment 2022 स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के मेडिकल सेक्टर में बंपर भर्ती होने जा रही है। एक ही दिन में अलग-अलग पदों पर 351 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक बिलासपुर और जगदलपुर के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में अलग-अलग जैसे डॉक्टर, प्रोफेसर, फिजियोथेरेपिस्ट, वार्ड बॉय जैसे कुल 277 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Read more : संविदा विद्युत कर्मचारियों ने ओढ़ा कफन.. बोले- उम्मीदें हो गई दफन
पदों का विवरण
प्राध्यापक 6 पद : इसमें कार्डियोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक वास्कुलर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफोलॉजी के एक-एक पद है।
सह प्राध्यापक 10 पद : इसमें कार्डियोलॉजी और कार्डियो थोरेसिक वास्कुलर सर्जरी के लिए 1- 1 पद , न्यूरोसर्जरी , यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और नेफोलॉज विभाग के लिए 2 -2 पद है।
सहायक प्राध्यापक 20 पद : इसमें कार्डियोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक वास्कुलर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और नेफोलॉजी के लिए 2 – 2 पद पर वेकेंसी है वहीं निश्चेतना के लिए 8 पदो पर वेकेंसी निकाली गई है।
सीनियर रेसीडेंट 40 पद : इसमें कार्डियोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक वास्कुलर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी न्यूरोलॉजी और नेफोलॉजी के लिए 5 – 5 पद पर वेकेंसी निकाली गई है वहीं निश्चेताना विभाग के लिए 10 पदो पर वैकेंसी है।
रेसीडेंट के 29 पद : इसमें पैथालॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी और रेडियोलॉजी के 6-6 पदों के लिए वेकेंसी है। इसके अलावा ब्लड बैंक के लिए 5 पदों पर वैकेंसी है वहीं मेडिकल ऑफिसर के 8 पद है।
Read more : सरकारी कार्यालय में शराब और शबाब पार्टी, अर्धनग्न मिली महिला
प्रशासकीय एवं कार्यलायीन के लिए कुल 134 पदों पर वेकेंसी
इसमें से संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक 1 पद, सहायक अस्पताल अधीक्षक 1, हॉस्पिटल मैनेजमेंट ऑफिसर 1, स्टेनोग्राफर 1, स्टॉफ नर्स 63, लेखापाल सहायक ग्रेड-2 के लिए 5 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर 8, सहायक ग्रेड-3 के 6 पद, कोडिंग क्लार्क 10, रिसेपसनिस्त-2, वाहन चालक 8, लिफ्ट ऑपरेटर 4, चौकीदार 4, वार्ड बॉय 20 पदों पर भर्ती होगी।
Read more : …और फिर संसद में फूट-फूट कर रोने लगीं भाजपा सांसद, जानें वजह
पैरामेडिकल स्टॉफ 30 पद
इसमें फिजियोथेरेपिस्ट 6, कार्डियेक सेंटर टेक्नीशियन 4, डायलिसिस टेक्नीशियन 6, ई.सी.जी। टेक्नीशियन 4, कैथलैब टेक्नीशियन 5, हेमेटोलॉजी टेक्नीशियन 5 पद हैं।