CG Vyapam Exam Dates 2024: तैयार रहे अभ्यर्थी.. व्यापमं ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथियां, यहां देखें कौन सा एग्जाम कब.. | CG Vyapam Exam Dates 2024 | छत्तीसगढ़ व्यापमं परीक्षा 2024 तिथियां

CG Vyapam Exam Dates 2024: तैयार रहे अभ्यर्थी.. व्यापमं ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथियां, यहां देखें कौन सा एग्जाम कब..

CG Vyapam Exam Dates 2024: तैयार रहे अभ्यर्थी.. व्यापमं ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथियां, यहां देखें कौन सा एग्जाम कब

Edited By :   Modified Date:  July 16, 2024 / 07:39 PM IST, Published Date : July 16, 2024/7:39 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन व्यापम की वेबसाईट पर आमंत्रित किए गए थे, (CG Vyapam Exam Dates 2024) जिसके लिए लिखित भर्ती परीक्षा के लिए संभावित तिथियां घोषित कर दी गई है। जिसमें सहायक ग्रेड-3 (एचएजी23) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के लिए 28 जुलाई 2024 को सुबह, प्रयोगशाला सहायक (एफडीएलटी24) राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 25 अगस्त 2024 सुबह एवं प्रयोगशाला तकनीशियन (एफडीएलटी24) राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 25 अगस्त 2024 संध्या को आयोजित की जाएगी।

Read More: CG Govt on Cow Smuglling: गाड़ी भी राजसात, गाड़ी मालिक भी पहुंचेगा जेल.. गौ-तस्करी के कानूनों को प्रदेश में किया गया सख्त

CG Vyapam Exam Dates 2024 | छत्तीसगढ़ व्यापमं परीक्षा 2024 तिथियां

इसी तरह छात्रावास अधीक्षक (टीएचएस24) श्रेणी ‘द‘ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास की परीक्षा 15 सितंबर 2024 सुबह, प्रयोगशाला तकनीशियन (एचईएलटी24) (CG Vyapam Exam Dates 2024) उच्च शिक्षा संचालनालय 29 सितंबर 2024 सुबह, मत्स्य निरीक्षक (एफएफआई24) संचालनालय मछली पालन विभाग 29 सितंबर 2024 संध्या, सहायक सांख्यिकी अधिकारी (केएएसएल23) संचालनालय कृषि की परीक्षा 20 अक्टूबर 2024 सुबह एवं प्रयोगशाला सहायक (केएएसएल23) संचालनालय कृषि की परीक्षा 20 अक्टूबर 2024 संध्या को आयोजित की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp