रायपुर। CG TET Exam 2024 : आज छत्तीसगढ़ TET और पीपीटी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के हर जिले में इस परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं आज होने वाली यह परीक्षा दो पालियों में होगी जबकि पीपीटी की परीक्षा एक ही पाली में कराए जाएंगे।
दरअसल, शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली में सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) की परीक्षा होगी, जिसमें 3526 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक मिडिल स्तर (कक्षा 6 से 8 तक) की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली की इस परीक्षा में 4517 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके साथ ही पीपीटी की परीक्षा भी सुबह की पाली में ही आयोजित कराई जाएगी।
CG TET Exam 2024 : बता दें कि आज होने वाली इस परीक्षा में चार लाख से ज्यादा विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सभी जिलों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा ऑब्जर्वर एवं समन्वयक संस्था से नियुक्त ऑब्जर्वर के साथ साथ उड़न दस्ते का भी प्रबंधन किया गया है। बताया गया कि यह सब कवायद परीक्षा को साफ सुथरे तौर पर करवाने के लिए किया गया है।