CG Shikshak Bharti 2024 Notification: शिक्षक भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, हाथ मलते रह जाएंगे अगर आज गवां दिया मौका

CG Shikshak Bharti 2024 Notification: शिक्षक भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, हाथ मलते रह जाएंगे अगर आज गवां दिया मौका

  •  
  • Publish Date - March 6, 2024 / 09:12 AM IST,
    Updated On - March 6, 2024 / 09:20 AM IST

रायपुर: CG Shikshak Bharti 2024 Notification शिक्षक सीधी भर्ती 2023 में सहायक शिक्षक पद हेतु अभ्यर्थियों की चतुर्थ चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग 5 मार्च को प्रातः 11 बजे से 6 मार्च दोपहर 12 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ में प्रारंभ की जा रही है। उक्त काउंसिलिंग में व्यापम की परीक्षा परिणाम के अनुसार सहायक शिक्षक पद के कटऑफ रैंक की विस्तृत जानकारी विभाग के पोर्टल https://eduportal.cg.nic.in/ पर देखी जा सकती है।

Read More: Raipur Murder News: रायपुर में पुलिसकर्मी की बीवी की गला काटकर हत्या.. इलाके में सनसनी, मौके पर पहुंची जांच टीम..

CG Shikshak Bharti 2024 Notification उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस काउंसिलिंग उपरांत चतुर्थ चरण के दस्तावेज सत्यापन में कुल 1348 अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है। शालाओं के आबंटन पश्चात् अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन आबंटित जिला के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जायेगा। अभ्यर्थी समस्त आवश्यक मूल अभिलेखों सहित निर्धारित समयावधि में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति प्रदान करेंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 7 मार्च 2024 को आबंटित जिला के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जायेगा।

Read More: Indore News: गोल्ड की तस्करी करते ब्यूटीशियन गिरफ्तार, करीब 20 लाख का गोल्ड किया जब्त, ऐसा हुआ मामले का खुलासा

पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं कार्यभार ग्रहण प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 9 मार्च 2024 तक किया जायेगा, इसके पश्चात् अभ्यर्थी विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करेंगे। यहां यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि दस्तावेज सत्यापन के द्वितीय चरण में सामान्य श्रेणी के अनारक्षित प्रवर्ग में पात्र पाये गये रैंक 2018 से 2245 तक के 34 अभ्यर्थियों को पूर्व में आबंटित जिला में जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा पदस्थापना आदेश जारी किया जायेगा।

Read More: शुक्र गोचर के बाद कल से इन राशि वालों के लिए खुल जाएगा कुबेर का खजाना, पितृ दोष और साढ़े साती से एक साथ मिलेगी मुक्ति

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp