CG Rojgar Mela 2024: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर… इस जिले में लगने जा रहा रोजगार मेला, 1327 पदों पर होगी भर्ती

CG Rojgar Mela 2024: CG Rojgar Mela Online Registration। Rojgar Mela Eligibility।Jobs In CG। Chhattisgarh Job 2024

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 06:59 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 06:59 PM IST

CG Rojgar Mela 2024: कोण्डागांव। स्थानीय शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एंव मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव द्वारा मंगलवार 16 जुलाई को जनपद पंचायत केशकाल में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। यह मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 03ः30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी  जिले के वेबसाइट https://kondagaon.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

Read more: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, NIA में इन पदों पर निकली वैकेंसी, देखें डिटेल्स

 कुल 1327 पदों होगी भर्ती

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों और प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा कुल 1327 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो इस प्रकार हैं-

  • सेफ इंटिलिजेन्ट सर्विस प्रावेट लिमिटेड से सुरक्षा कर्मी के 100 पद
  • सुपर वाइजर के 20 पद
  • सुरक्षा कर्मी महिलाओं के लिए 10 पद
  • लेबर के 100 पद
  • क्यूस क्रोप लिमिटेड से प्रोडेक्शन ट्रेनी के 50 पद
  • एसेम्बली ऑपरेटर में महिलाओं के लिए 100 पद
  • एनजेएसएसएस प्रावेट लिमिटेड एनएपीएस ट्रेनी के 50 पद
  • सेल्स एसोसियेट के 100 पद
  • पीकर, लेबर, सोर्टर के 200 पद
  • एसेम्बली लाइन ऑपरेटर के 300 पद
  • स्वतंत्रत माइक्रोफाइन प्रावेट लिमिटेड के फिल्डी ऑफिसर के 30 पद
  • कलेक्सन ऑफिसर के 10 पद
  • रिक्स ऑफिसर के 02 पद
  • अन्नपुरना एयरटेकर एण्ड एरिटेच प्रावेट लिमिटेड में मीटर सर्वेयर के 100 पद
  • एसिस्टेंट इलेक्ट्रीसियन के 10 पद
  • स्टोर इनचार्ज के 01 पद
  • सिट सुपरवाइजर के 02 पद
  • ऑपटिकल इंजिनियर के 01 पद
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर के 01 पद
  • डिस्ट्रीक्ट पोजेक्ट लाइवलिहूड कॉलेज कोण्डागांव में इनसुरेंस एजेंट के 30 पद
  • रिटैल सेल्स एसोसियेट के 30 पद
  • सेल्फ इम्पोइड टैलोर के 30 पद
  • प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन में एसिस्टेट इलेक्ट्रीसियन के 40 पद
  • एफ एण्ड बी सर्विस, हॉउसकिपिंग के 40 पद

Read more: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर… यहां ऑपरेटर के 1500 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

ये दस्तावेज होंगे जरूरी

CG Rojgar Mela 2024: रोजगार मेला में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवतियों को अपने सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अनुभव प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेजों के साथ उनकी छायाप्रतियां और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाने होंगे। यह सभी दस्तावेज रोजगार मेला के दिन उपस्थित होकर प्रस्तुत करने होंगे, जिससे कि उनकी भर्ती प्रक्रिया सरल और सुचारू रूप से पूरी हो सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp