CG Police Bharti News: बढ़ेंगी आरक्षक भर्ती में उम्र सीमा!.. 28 ही नहीं अब 33 साल के अभ्यर्थी भी ले पाएंगे परीक्षा में हिस्सा? | CG Police Bharti 2023 News

CG Police Bharti News: बढ़ेंगी आरक्षक भर्ती में उम्र सीमा!.. 28 ही नहीं अब 33 साल के अभ्यर्थी भी ले पाएंगे परीक्षा में हिस्सा?

गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा के लिए फिलहाल उम्र सीमा 18 साल से 28 साल रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्ग को नियमों के तहत उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है।

Edited By :   Modified Date:  December 25, 2023 / 03:06 PM IST, Published Date : December 25, 2023/3:06 pm IST

रायपुर: छत्तीगसढ़ में बनी नई साय सरकार में पहली भर्ती पुलिस से जुड़ी हुई है। पुलिस विभाग राज्य के युवाओं के लिए करीब छः हजार पदों पर आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। लम्बे वक़्त के बाद हो रहे इस भर्ती आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है। हालांकि आवेदन से पहले ही इस परीक्षा को लेकर युवा आवेदकों ने सरकार के सामने अपनी मांगे रख दी है।

Nand Kumar Sai News: बागी नेता नंदकुमार साय ने किया पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को याद.. बताया अपना प्रेरणापुंज

दरअसल आरक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करते हुए उनके सामने अपनी मांगो को रखा है। अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए उम्र सीमा पांच वर्ष तक बढ़ाये जाने की मांग की है। युवाओं की दलील है कि पिछले पांच सालों में पुलिस भर्ती की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी हैं, ऐसे में नए मापदंड से उन्हें इस भर्ती में शामिल होने का मौक़ा नहीं मिल पायेगा। युवाओं ने बताया है कि कई युवाओं की उम्र सीमा से 1 साल से 6 महीने तक अधिक हो गई है। युवा अभ्यर्थियों ने यह भी बताया है कि मध्यप्रदेश में कोरोना काल के चलते 3 साल की छूट दी गई है लिहाजा प्रदेश में भी उन्हें इस तरह का लाभ दिया जाएँ। अब देखना दिलचस्प होगा कि युवाओं की इस मांग को साय सरकार कितनी गंभीरता से लेती है और क्या वाकई भर्ती परीक्षा के नियमों में बदलाव करती है?

CG Dhan Bonus 2023: कांग्रेस ने मांगा बोनस पर ‘ब्याज’.. पूर्व मंत्री का दावा- भाजपा कर रही किसानों के साथ ठगी

गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा के लिए फिलहाल उम्र सीमा 18 साल से 28 साल रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्ग को नियमों के तहत उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है। सरकार आने वाले दिनों में 5 हजार 9 सौ से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी में जुटी हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp