नई दिल्ली: cbse official website बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अब कई राज्यों में 10वीं-12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कल यानि 10 मई को बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि आज यानि 11 मई को CBSE Result 2023 जारी किया जाएगा। लेकिन खुद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन दावों के संबंध में एक पत्र जारी कर बड़ी जानकारी दी है।
cbse official website केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक लेटर जारी कर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को फर्जी करार दिया है। वहीं, एक अन्य पत्र में बोर्ड ने छात्रों को अहम निर्देश दिया है। बोर्ड ने 10 मई को जारी सर्कुलर में आधिकारिक रूप से बता दिया है कि, 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाने वाले हैं। इसिलिए बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों के डिजीलॉकर अकाउंट के पिन को डाउनलोड कर उन्हें वितरित कर दें।
सीबीएसई के मुताबिक, स्कूलों को छात्रों के साथ सुरक्षा पिन साझा करनी होगी। सीबीएसई ने स्कूलों को सर्कुलर भेज दिया है। छात्र ध्यान दें कि इस पिन से आपको उनका डिजीलॉकर अकाउंट बनाना होगा। सीबीएसई 10वीं 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद छात्र डिजीलॉकर से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।