Buses for UPSSSC PET: क्या आप भी यूपी पीईटी की परीक्षा देने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से UP PET 2023 परीक्षा के लिए 100 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। दरअसल, उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन की तरफ से यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को होगा। परीक्षा का आयोजन राज्य के 35 जिलों में किया जाएगा। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने यह सुविधा दी है।
इन शहरों में चलेंगी बसें
Buses for UPSSSC PET: बता दें कि इस साल UP PET परीक्षा के लिए 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सिविल लाइंस, जीरो रोड, प्रयाग, लीडर रोड डिपो से कानपुर, बांदा, गोरखपुर, उन्नाव, सुल्तानपुर, वाराणसी समेत अन्य शहरों के लिए पीईटी परीक्षा को लेकर अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है। वहीं, परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए 50 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा।