Police Recruitment 2023 पुलिस में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खूशखबरी असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर जैसे कुल 332 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार 01 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2023 तक है। उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती के लिए असम पुलिस एसआई, कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की अधिकतम आयु 01 जनवरी 2023 को 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
* सभी पदों के लिए सामान्य शिक्षा एचएसएलसी या समकक्ष होनी चाहिए। जबकि भर्ती के लिए कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए जो सेना में सिपाही से हवलदार के पद पर या नौसेना या वायु सेना में समकक्ष रैंक से सेवानिवृत्त हुए हों।
* सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के पदों के लिए: जो सेना में नायब सूबेदार या उससे ऊपर के पद पर या नौसेना या वायु सेना में समकक्ष रैंक से सेवानिवृत्त हुए हों।