नई दिल्ली। दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी यानी डीडीए ने 10वीं पास से लेकर डिग्री होल्डर्स तक के लिए 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। लॉकडाउन के कारण इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अब 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें- 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित कराने राज्य सरकार ने दी अनुमति, जानिए…
इस भर्ती के तहत 629 पदों पर माली से लेकर सहायक निदेशक, सहायक लेखाकार अधिकारी, वास्तुकला अधिकारी, योजना सहायक, स्टेनोग्राफर, पटवारी तक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
पढ़ें- पुलिस पब्लिक स्कूल को मिली सीबीएसई की मान्यता, नर्सरी से 12वीं तक क.
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये देना होगा। इसके भुगतान करने का तरीका ऑनलाइन ही रखा गया है. डीडीए ने ये भी क्लियर किया है कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
पढ़ें- 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित कराने राज्य सरकार ने दी अनुमति, जानिए…
पढ़ें- डाक विभाग में 3951 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, जल्…
शर्तों व नियमों के मुताबिक 10वीं पास लेकर डिग्री होल्डर्स तक अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, सैलरी भी पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसमें लेवल 1 से लेकर लेवल 11 तक की सैलरी का प्रावधान है।