Bharatiya Pashupalan Nigam Bharti : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय पशुपालन निगम ने 10वीं पास से ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए 2246 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए लास्ट डेट निकट है तो जल्दी आवेदन कर दें।
इस भर्ती में लघु उद्यम विस्तार अधिकारी और लघु उद्यम विकास सहायक पद पर भर्ती निकाली गई है।
इस भर्ती के लिए अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन हैं। लघु उद्यम विस्तार अधिकारी के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए। वहीं, लघु उद्यम विकास सहायक पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
इस भर्ती में अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा भी तय की गई है। लघु उद्यम विस्तार अधिकारी पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, लघु उद्यम विकास सहायक के लिए उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए अलग-अलग सैलरी दी जाएगी। लघु उद्यम विस्तार अधिकारी पद पर चुने गए उम्मीदवार को 40,000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। वहीं, लघु उद्यम विकास सहायक पद पर चुने गए उम्मीदवार को 30,500 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन फीस भी देनी होगी, जो 944 रुपये हैं। उम्मीदवार इसे डेबिट कार्ड, ऑनलाइन, यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं।