Anganwadi Recruitment 2024: लखनऊ। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नौकरी बांटने के लिए कमर कस ली है। चुनाव से पहले राज्य सरकार ने प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बंपर भर्ती निकाली है। बता दें कि राज्य के विभिन्न जिलों में फैली 23,000 से अधिक रिक्तियों को खोलते हुए यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 की घोषणा की है।
इच्छुक उम्मीदवार अब भर्ती प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको बता दें, केवल महिला उम्मीदवार ही इन पदों पर आवेदन कर सकती हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती का लक्ष्य आगरा, अलीगढ, आज़मगढ़, बांदा, बलिया, बस्ती, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फ़तेहपुर, गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर, हापुड़, झांसी, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, सहारनपुर, शामली जैसे जिलों में कुल 23,753 पदों को भरा जाएगा।
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए महिला आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा से 35 वर्ष होनी चाहिए। बता दें, 1 जनवरी, 2024 तक ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता के आधार पर, कक्षा 5वीं तक की न्यूनतम योग्यता वाली महिला उम्मीदवार कार्यकर्ता (वर्कर) या सहायक (हेल्पर) के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) पद के लिए कक्षा 12वीं पास करना जरूरी है। इसके अलावा, नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित गांव/वार्ड/न्याय पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से वे नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं।
Anganwadi Recruitment 2024: नोटिफिकेशन के अनुसार, आंगनवाड़ी पदों के लिए चयन प्रक्रिया में तीन मुख्य स्टेज शामिल हैं। वे हैं- मेरिट लिस्ट स्टेज। जिसे कक्षा 12वीं की परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। दूसरे स्टेज में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड शामिल है। फिर सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके डॉक्यूमेंट्स के साथ क्रॉस-वेरिफाई किया जाएगा। अंत में मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा।