इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों को ₹500 का आवेदन शुल्क देना होगा। वही, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।
सीनियर टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू) / टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू): 2 पद
चीफ मैनेजर (सिविल): 1 पद
सीनियर मैनेजर (सिविल): 1 पद
डिप्टी मैनेजर (सिविल): 9 पद
मैनेजर (आईएमएम) I: 5 पद
डिप्टी मैनेजर (आईएमएम): 12 पद
इंजीनियर (आईएमएम): 9 पद
डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस): 9 पद
फाइनेंस ऑफिसर: 6 पद
डिप्टी मैनेजर (एचआर): 5 पद
डिप्टी मैनेजर (लॉ): 4 पद
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग): 5 पद
सिक्योरिटी ऑफिसर: 9 पद
ऑफिसर (ऑफसर लैंग्वेज): 1 पद
फायर ऑफिसर: 3 पद
इंजीनियर (सीएस) (कॉम्प्लेक्स ऑफिस): 3 पद
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के जरिए एकेडमिक क्वालिफिकेशन और आयु सीमा की जानकारी ले सकते हैं।
आयु सीमा
ग्रेड II:
यूआर/ईडब्ल्यूएस: 35 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल): 38 वर्ष
एससी/एसटी: 40 वर्ष
ग्रेड III और IV:
यूआर/ईडब्ल्यूएस: 45 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल): 48 वर्ष
एससी/एसटी: 50 वर्ष
ग्रेड V और VI:
यूआर/ईडब्ल्यूएस: 48 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल): 51 वर्ष
एससी/एसटी: 53 वर्ष
सैलरी पैकेज
ग्रेड II: ₹ 40,000 – 1,40,000
ग्रेड III: ₹ 50,000 – 1,60,000
ग्रेड IV: ₹ 60,000 – 1,80,000
ग्रेड V: ₹ 70,000 – 2,00,000
ग्रेड VI: ₹ 80,000 – 2,20,000
ग्रेड VII: ₹ 90,000 – 2,40,000