UPSSSC Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मेंस परीक्षा 2024 के लिए यूपीएसएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर दी गई रिक्तियों के तहत भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी, जबकि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2024 है।
UPSSSC Recruitment 2024 : आयोग का लक्ष्य फार्मासिस्ट पदों के लिए कुल 1,002 रिक्तियों को भरना है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 1,002 रिक्तियों में से 448 जनरल कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं, इसके बाद 291 एससी के लिए और 37 एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं। इस बीच, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 126 और 100 रिक्तियां आरक्षित हैं।
UPSSSC Recruitment 2024 : फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदन करने के लिए एलिजिबल होने के लिए उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से आयुर्वेद में डिप्लोमा भी होना चाहिए।
जहां तक आयु सीमा का सवाल है, जो लोग यूपीएसएसएससी फार्मास्युटिकल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: अगले चरण में, रजिस्ट्रेसन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंड में लॉग इन करना होगा।
स्टेप 5: यहां आप एप्लिकेशन फॉर्म भरे और मांगी गई जरूरी डिटेल दर्ज करें और साथ ही सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 6: इसके बाद आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 7: अब आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।