ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर करना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करने के बाद नोटिफिकेशन सेक्शन में जहां पर विज्ञापन संख्या 09-परीक्षा-2023 (तिथि 17 अक्टूबर 2023) के साथ दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करते समय ही सभी वर्गों के उम्मीदवारों को निर्धारित 25 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
Read More: 400 साल बाद धनतेरस पर बन रहा शुभ संयोग, इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
शैक्षणिक योग्यता
UPSSSC Recruitment 2023:यूपीएसएसएससी द्वारा जारी की गई भर्ती अधिसूचना के मुताबिक स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, हिंदी आशुलेखन और हिंदी टंकण में क्रमश: 80 शब्द प्रति मिनट और 25 शब्द प्रति मिनट की गति आवश्यक है। इनके अतिरिक्त डोएक सोसाइटी का सीसीसी प्रमाण-पत्र या कोई अन्य समकक्ष कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए। उम्मीदवारों का आयोग द्वारा पिछले वर्ष आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में वैलिड स्कोर भी प्राप्त किया होना चाहिए। योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।