Assistant Professor Bharti 2024 : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU Recruitment 2024) ने कुल 469 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 28 जून है। इच्छुक उम्मीदवारों को उम्मीदवारों को स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट या कोरियर से ऑफलाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए GBU की आधिकारिक वेबसाइट gbu.ac.in पर जाकर पता कर सकते हैं।
जरूरी योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पीएचडी, एम.टेक, एम.प्लान, एमबीए, एम.एससी., एम.ए., एम.एस.डब्लू. या पीजी की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा अधिकतम 45 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए फीस तय की गई है। एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस देना होगी। फीस का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन होने पर 40,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
कैसे होगा चयन
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन के लिए पहले एक समिति द्वारा आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन केवल निर्धारित फॉर्मेट में स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक/कूरियर के माध्यम से “रजिस्ट्रार, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर-201312 (यूपी)” को भेजना होगा।