Sarkari Naukri 2024। UPUMS Bharti 2024
धमतरी: Anganwadi Bharti 2024 CG एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र चर्रा और करगा में कार्यक्रर्ता के रिक्त पद तथा आंगनबाड़ी केन्द्र चर्रा, करगा, अटंग, तर्रागोंदी, कोसमर्रा, गोबरा और भुसरेंगा में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिये आगामी 21 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
Anganwadi Bharti 2024 CG परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। रिक्त पदों पर आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे।