पटना: BSSC Vacancy 2022 नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानि BSSC में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है, जिसके के लिए उभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
BSSC Vacancy 2022 BSSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 2187 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों 17 मई 2021 तक का समय दिया गया है।
Read More: राहुल गांधी का बड़ा खुलासा, मायावती को CM का ऑफर दिया था, पर वो CBI, ED से डर गईं
सचिवालय सहायक – 1360 पद
योजना सहायक – 125 पद
मलेरिया इंस्पेक्टर- 74 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी – 2 पद
लेखा परीक्षक – 626 पद
श्रेणी-वार रिक्ति
सामान्य (यूआर) – 880
ईडब्ल्यूएस – 207
बीसी – 292
ईबीसी – 448
बीसी महिला – 71
एससी – 342
एसटी – 7
उम्मीदवार को स्नातक होना चाहिए
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: रु. 540/-
एससी / एसटी / पीएच – रु. 135