Rojgar Mela in Bihar | Bihar Rojgar Mela 2024

Rojgar Mela 2024: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, यहां लगने जा रहा जॉब फेयर, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Rojgar Mela 2024: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, यहां लगने जा रहा जॉब फेयर, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन Bihar Rojgar Mela 2024

Edited By :  
Modified Date: November 12, 2024 / 12:09 PM IST
,
Published Date: November 12, 2024 12:09 pm IST

Bihar Rojgar Mela 2024: अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आने वाली है। दरअसल, 13 नवंबर को सीतामढ़ी (बिहार) में एक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगाय़ ऐसे में नौकरी की चाह रखने वालों के पास अच्छा मौका है।  जिला स्तरीय रोजगार और वोकेशनल गाइडेंस फेयर नगर में आईटीआई परिसर में आयोजित किया जाएगा। टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों योग्यता वाले व्यक्तियों को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसरों की खोज करने का मौका मिलेगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जो उम्मीदवारों को पोटेंशियल एंप्लॉयर से जुड़ने का एक मंच प्रदान करेगा।

Read More: Petrol Pump Closed Latest News: बंद हो सकते हैं सभी पेट्रोल पंप? वाहन चालकों को अब मिलेगा सिर्फ इतना ही ईंधन, इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

प्रतिभागियों को करना होगा रजिस्ट्रेशन 

जॉब कैंप अक्सर सरकारी एजेंसियों, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स या रिक्रूटमेंट फर्म द्वारा आयोजित किए जाते हैं और ये स्पेसिफिक इंडस्ट्री या सेक्टर पर केंद्रित हो सकते हैं। इसमें इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अपना बायोडाटा जमा कर सकते हैं और नौकरी देने वाले रिक्रूटर्स या कंपनियों से जुड़ सकते हैं। वे रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप या वोकेशनल ट्रेनिंग जैसी सेवाएं भी प्रदान कर सकते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

आवेदकों को सबसे पहले नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल: ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए जिला रोजगार कार्यालय से सहायता प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन की सुविधा सीधे आयोजन स्थल पर उपलब्ध होगी।

Read More: iPhone New Privacy Features: Apple यूजर्स की मौज.. पहले से और भी ज्यादा मजबूत हुई आईफोन की प्राइवेसी, जुड़ गया ये तगड़ा फीचर 

आवश्यक दस्तावेज

जो भी प्रतिभागियों जॉब फेयर में भाग लेने जा रहे हैं, वे अपना नया पासपोर्ट साइज का फोटो, अपने बायोडाटा की एक कॉपी और सभी रेलीवेंट सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी साथ लाएं। जिला रोजगार अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि, भाग लेने वाले सभी रिक्रूटर प्राइवेट सेक्टर से हैं और रोजगार की शर्तों को निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

निशुल्क होगा प्रवेश 

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित रोजगार एवं मार्गदर्शन मेले में प्रवेश निशुल्क है। इस साल जिला रोजगार कार्यालय ने आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला रोजगार अधिकारी प्रणव प्रतीक ने युवाओं की भागीदारी के महत्व पर जोर देते हुए अधिक से अधिक युवाओं को मेले में शामिल होने और उपलब्ध रोजगार के अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers