SSC GD Constable Recruitment 2024 Rule Changed: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। आयोग इस भर्ती अभियान (SSC GD Constable Recruitment 2024) के माध्यम से कुल 46 हजार 617 पदों पर जल्द से जल्द भर्तियां करेगा। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 (GD Constable Recruitment 2024) कम से कम समय में पूरी करने का निर्णय लिया गया है। SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी गई है।
SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 का नियम बदला
SSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है कि, ‘एफ. सं. मुख्यालय-सी-3007/3/2024-सी-3: अभ्यर्थी दिनांक 24.11.2023 को आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), एसएसएफ में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा, 2024 की अधिसूचना का संदर्भ ले सकते हैं। भर्ती चक्र की अवधि को कम करने और भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए, गृह मंत्रालय (एमएचए), भारत सरकार ने उपरोक्त परीक्षा के शारीरिक मानक परीक्षण (PST)/शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET ) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी)/विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)/समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) एक साथ एक ही बार में आयोजित करने का निर्णय लिया है। पीएसटी/पीईटी पास करने वाले सभी अभ्यर्थी डीवी/डीएमई/आरएमई के लिए पात्र होंगे।’
दरअसल, SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा फरवरी-मार्च में हुई थी और परिणाम जुलाई में घोषित किए गए थे। पुराने नियम के मुताबिक, से परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को पहले फिजिकल टेस्ट देना होता है, उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए अलग से शेड्यूल जारी किया जाता है। इन दोनों प्रक्रियाओं के दौरान उम्मीदवारों का लंबा इंतजार करना पड़ता है। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा।
एक साथ होंगे ये सारे टेस्ट
गृह मंत्रालय की ओर से इस भर्ती में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट (ME) एक साथ करने का फैसला लिया है। ताकि, यह भर्ती जल्द से जल्द पूरी की जा सके।
3 लाख 51 हजार से अधिक उम्मीदवार देंगे फिजिकल टेस्ट
इस भर्ती परीक्षा (SSC GD Constable Recruitment 2024) में कुल 351176 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है। पुरुषों में 30806 ने और महिलाओं में 38328 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है। फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सितंबर-अक्टूबर 2024 में आयोजित किए जा सकते हैं। सीएपीएफ द्वारा नियत समय पर आयोजित किए जाने वाले PST/PET के लिए चुने गए उम्मीदवारों को कॉल लेटर नोडल सीएपीएफ (यानी सीआरपीएफ) द्वारा जारी किए जाएंगे।
Follow us on your favorite platform: