दुर्ग: Atmanand School Vacancy 2022 शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल दुर्ग जिले में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक के पद पर बंपर भर्ती निकली है।>>*IBC24 News Channel केWhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Atmanand School Vacancy 2022 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 61 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर चयन के लिए 20 जून का दिन तय किया गया है।
प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन की पात्रता केवल शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षक को होगी। अन्य किसी भी आवेदक को प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन की पात्रता नहीं होगी।
आवेदक व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक वर्तमान में जिस पद / विशय पर कार्यरत है, उस पद / विशय पर ही प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन स्वीकार किया जायेगा।
व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के लिए आवेदक को प्रशिक्षित (बी0एड/डीएड / डीएलएड/ ०टी०आई०) होना अनिवार्य है।
अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जायेगी।
आवेदक द्वारा आवेदन करने मात्र से ही प्रतिनियुक्ति हेतु दावा स्वीकार्य नहीं होगा प्रत्येक पद पर प्रतिनियुक्ति हेतु चयन समिति द्वारा साक्षात्कार / कौशल परीक्षा का आयोजन किया जायेगा आवेदक उपलब्ध होने की स्थिति में ही प्रतिनियुक्ति हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जायेगा।
आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में अंतिम तिथि दिनांक 20.00. 2022 तक जमा किया जा सकेगा। निर्धारित तिथि उपरांत आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जाएगे।
साक्षात्कार हेतु पृथक से सूचना जिले के वेबसाईट durg.nic.in में दी जायेगी। पृथक से कोई पत्र एक सूचना नहीं दी जायेगी।
आवेदकों को वरिष्ठता सूची, सविलियन आदेश अथवा नियुक्ति आदेश की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न जारी होने की तिथि के पूर्व जमा किये गये आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
अन्यत्र जिले के आवेदकों को उनके जिले के जिला शिक्षा अधिकारी का अनापत्ति प्रमाणपत्र आवश्यक होगा।