हरियाणा। हरियाणा लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पड़े कई पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों के लिए 15 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि। पदों के लिए 524 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और अभी तक पे-स्केल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
पढ़ें- IDBI में असिस्टेंट मैनेजर के 500 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए डिटेल
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री किया होना अनिवार्य है। साथ ही यूजीसी नेट क्लियर पास किया हो। भर्ती में 21 साल से 42 साल तक के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं। यह उम्र 15 अप्रैल 2019 के आधार पर तय की जाएगी।
पढ़ें- सरकारी नौकरी, तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
भर्ती में जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये, महिला उम्मीदवारों को 125 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना है। इस फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का भुगतान करना होगा। आवेदन की विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट hpsconline.in भी देख सकते हैं।