नई दिल्लीः Assistant Professor Recruitment 2022 असिस्टेंट प्रोफेसर की तैयारियों में जुटे दिल्ली के युवाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली विश्वविद्यालय में इन दिनों बंपर भर्तियां निकली है। इस विश्वविद्यालय के अधीन रामजस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 158 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार du.ac.in पर जाकर भर्ती के नोटिफिकेशन को चेक कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
Read more : आलिया से शादी के बाद रणबीर के जीवन में आए ये बदलाव, एक्टर ने कहा – जल्द लूंगा छुट्टी
Assistant Professor Recruitment 2022 जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 11 जून, 2022 से हो चुकी है। आवेदन की प्रक्रिया 21 दिनों तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 57 हजार तक वेतन मिलेगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 फीसदी अंकों के साथ में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के पास में यूजीसी या सीएसआईआर नेट की भी योग्यता होनी चाहिए। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्लस्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
Read more : सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, खरीदने से पहले जानिए कितने रुपए कम हो गए दाम
वनस्पति विज्ञान के लिए रिक्त पदों की संख्या- 12 पद
अर्थशास्त्र के लिए रिक्त पदों की संख्या- 6 पद
केमिस्ट्री के लिए रिक्त पदों की संख्या- 22 पद
कॉमर्स के लिए रिक्त पदों की संख्या- 15 पद
हिंदी के लिए रिक्त पदों की संख्या- 6 पद
अंग्रेजी के लिए रिक्त पदों की संख्या- 11 पद
गणित के लिए रिक्त पदों की संख्या- 12 पद
इतिहास के लिए रिक्त पदों की संख्या- 12 पद
फिजिक्स के लिए रिक्त पदों की संख्या- 27 पद
फिलॉसफी के लिए रिक्त पदों की संख्या- 01 पद
संस्कृत के लिए रिक्त पदों की संख्या- 03 पद
राजनीति विज्ञान के लिए रिक्त पदों की संख्या- 07 पद
जूलॉजी के लिए रिक्त पदों की संख्या- 11 पद
सांख्यिकी के लिए रिक्त पदों की संख्या- 05 पद
Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें