Army ASC Centre bharti 2023

भारतीय सेना में नौकरी करने का सुनहरा मौका, फटाफट करें आवेदन, लास्ट डेट करीब

Army ASC Centre bharti 2023 भारतीय सेना में निकली शानदार भर्ती, 10वीं पास कर सकते है आवेदन, यहां देखें आवेदन की प्रक्रिया

Edited By :  
Modified Date: April 29, 2023 / 05:19 PM IST
,
Published Date: April 29, 2023 5:19 pm IST

Army ASC Centre bharti 2023: भारतीय सेना में काम करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका सामने आया है। भारतीय सेना एएससी केंद्र (दक्षिण) – 2 एटीसी नागरिक भर्ती 2023 का नोटिस जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है इन पदों के लिए वे आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर होने वाले आवेदन ऑफलाइन ही होंगे।

Army ASC Centre bharti 2023: इन पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 22 अप्रैल 2023 से हो गई है, वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई 2023 है। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें, उम्मीदवार भारतीय सेना की ओर से जारी नोटिस भी पढ़े सके हैं।

Army ASC Centre bharti 2023: बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की आवेदन फीस नहीं देनी होगी। पदों की संख्या व पदों से संबंधिक जानकारी आगे दी गई है।

Army ASC Centre bharti 2023: आवेदन से पहले उम्मीदवार पदों से संबंधिक आयु सीमा का भी ध्यान रख लें। सामान्य रूप से आयू सीमा 18 से 25 साल तक की है, वहीं ड्राइवर के पदों के लिए अधिकतम आयु 30 साल है। आरक्षण से संबंधिक या आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी किए ऑफिशियल नोटिस देखें।

खाना पकाना

पदों की संख्याः 2
योग्यताः भारतीय खाना पकाने और व्यापार में प्रवीणता के ज्ञान के साथ कक्षा 10 वीं हाई स्कूल।

नागरिक खानपान प्रशिक्षक -Army ASC Centre bharti 2023

पदों की संख्याः 19
योग्यताः कैटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10वीं हाई स्कूल और 1 वर्ष का अनुभव।

अवर श्रेणी लिपिक एलडीसी

पदों की संख्याः 05
योग्यताः अंग्रेजी टाइपिंग 35 WPM के साथ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा

बनिया मेट (श्रम)

पदों की संख्याः 109
योग्यताः व्यापार कार्य में कुशल के साथ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10वीं हाई स्कूल।

टिन स्मिथ

योग्यताः पदों की संख्याः 08

नाई- Army ASC Centre bharti 2023

पदों की संख्याः 03

एमटीएस (चौकीदार)

पदों की संख्याः 17

नागरिक मोटर चालक

पदों की संख्याः 37
योग्यताः हैवी और लाइट ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कक्षा 10वीं हाई स्कूल और 2 साल का अनुभव

सफाई वाला

पदों की संख्याः 05
योग्यताः व्यापार कार्य में कुशल के साथ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10वीं हाई स्कूल।

वाहन मैकेनिक

पदों की संख्याः 12
योग्यताः भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 वीं हाई स्कूल अंग्रेजी और हिंदी दोनों में पढ़ने की संख्या और उपकरण और वाहनों के नाम और 1 वर्ष का अनुभव

चित्रकार- Army ASC Centre bharti 2023

पदों की संख्याः 03
योग्यताः निम्नलिखित व्यापार कार्य के ज्ञान के साथ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 वीं हाई स्कूल।

बढ़ई

योग्यताः पदों की संख्याः 11 फायरमैन

फायरमैन

पदों की संख्याः 01
योग्यताः किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10वीं हाई स्कूल।

दमकल चालक- Army ASC Centre bharti 2023

पदों की संख्याः 04
योग्यताः भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10वीं हाई स्कूल व्यापार कार्य में कुशल और 3 साल का अनुभव।

ये भी पढ़ें- मई में भी जारी रहेगा बारिश का दौर, गरज-चमक के साथ चलेगी आंधी, इन जिलों में ओले गिरने के आसार

ये भी पढ़ें- Elon Musk ने न्यूज एजेंसी ANI का Twitter अकाउंट किया लॉक, हटाने के पीछे बताया दिलचस्प कारण

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers