OSSC Recruitment 2023: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने वाइटल स्टेटिस्टिक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आज यानी 24 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जारी नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए 21 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन को 24 नवंबर से 27 दिसंबर तक संपादित कर सकेंगे।
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 234 वाइटल स्टेटिस्टिक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदकों को सांख्यिकी या गणित में डिग्री के साथ किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान आवश्यक है।