UP Police Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए ये खबर खुशखबरी साबित हो सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने राज्य पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस/पीएसी के पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड ने 12 दिसंबर 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी किया है। आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 पदों और आरक्षी पीएसी के 174 पदों समेत कुल 546 पदों पर भर्ती की जाएगी है। जिसमें उम्मीदवारों का सिलेक्शन खेल कोटे से की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटे से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरु हो गई है। जिसकी आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन शुल्क 400 रुपये है, जो कि सभी वर्गों व महिला उम्मीदवारों के लिए समान ही है।
शैक्षणिक योग्यता
UP Police Recruitment 2024: खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। इसमें आयु सीमा का बात करें तो आवेदक की आयु खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए।