Publish Date - January 10, 2025 / 10:26 AM IST,
Updated On - January 10, 2025 / 10:26 AM IST
धमतरी: Anganwadi Bharti 2025 CG एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बेलरगांव चालीपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदिकाओं से आगामी 23 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Anganwadi Bharti 2025 CG परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी ने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक आयु की, उसी ग्राम अथवा वार्ड की निवासी और शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं उत्तीर्ण आवेदिका आवेदन कर सकतीं हैं। आवेदन पत्र सीधे अथवा पंजीकृत डाक से जमा किया जा सकता है।
आयु के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र एवं मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड की अंकसूची ही मान्य की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय से सम्पर्क कर नियुक्ति नियमावली का अवलोकन किया जा सकता है।