Aaj Ka Current Affairs 27 Septembar 2024 PDF

Aaj Ka Current Affairs : लेबनान की राजधानी क्या है? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स

Aaj Ka Current Affairs : आपको 27 सितंबर 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं।

Edited By :  
Modified Date: September 27, 2024 / 12:53 PM IST
,
Published Date: September 27, 2024 12:53 pm IST

Aaj Ka Current Affairs : करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2024 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Aaj Ka Current Affairs : इस लेख के माध्यम से आपको 27 सितंबर 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Aaj Ka Current Affairs

1. इस्राइल ने पहली बार लेबनान की अंदर उसकी राजधानी में हमले किए हैं। लेबनान की राजधानी कहां है?
A) ओटावा
B) बेरूत
C) बर्लिन
सही उत्तर – B

​2. न्यू यॉर्क सिटी के मेयर का क्या नाम है, जिन पर क्रिमिनल चार्ज लगाए गए हैं?
​A) Michael Bloomberg
​B) Eric Adams
​C) Bill de Blasio
सही उत्तर – B

3. फ्रांस के राष्ट्रपति ने UNSC में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया है। राष्ट्रपति का नाम क्या है?
A) Andrzej Duda
B) Emmanuel Macron
C) Sergio Mattarella
सही उत्तर – B

​4. हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST कम करने के लिए मंत्रिस्तरीय समिति की पहली बैठक 19 अक्टूबर को दिल्ली में होनी है। अभी इस पर GST कितना है?
​A) 5%
​B) 12%
​C) 18%
सही उत्तर – C

5. फलस्तीन के समर्थन में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल की किस लेखिका ने इसामु नोगुची अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया है?

A) चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी
B) पद्मा लक्ष्मी
C) झुम्पा लाहिड़ी
सही उत्तर – C

6. 2024 में, 8वें ‘इंडिया वॉटर वीक’ का आयोजन कहाँ किया गया?
A) मुंबई
B) नई दिल्ली
C) बेंगलुरु
D) चेन्नई
सही उत्तर: B

7. हाल ही में, लॉन्च की गई ‘सुभद्रा योजना’ किस राज्य की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित पहल है?
A. पश्चिम बंगाल
B. ओडिशा
C. झारखंड
D. तमिलनाडु
सही उत्तर: B

8. हाल ही में लॉन्च की जाने वाली ‘NPS-वात्सल्य योजना’ निम्न में से किस से सम्बंधित है?
A. वरिष्ठ नागरिक
B. अल्पसंख्यक
C. नाबालिग बच्चे
D. किसान
सही उत्तर: C

9. भारत की पहली ‘नमो भारत रैपिड रेल’ किन दो शहरों के बीच चलाई गई है?
a) दिल्ली और मेरठ
b) मुंबई और पुणे
c) अहमदाबाद और भुज
d) चेन्नई और बैंगलोर
सही उत्तर: C

10. पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में BHASKAR का शुभारंभ किया। यह किस क्षेत्र से संबंधित है?
a) शिक्षा
b) फाइनेंस
c) स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप
d) स्वास्थ्य
सही उत्तर: C