Aaj Ka Current Affairs 11 March 2024

Aaj Ka Current Affairs 11 March 2024 : कंपटीशन एग्जाम में काम आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स..

Aaj Ka Current Affairs 11 March 2024: Important questions and answers useful in competition exam, read today's current affairs here

Edited By :  
Modified Date: March 11, 2024 / 03:02 PM IST
,
Published Date: March 11, 2024 3:02 pm IST

Aaj Ka Current Affairs 11 March 2024 : करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2024 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

read more : OP Chaudhary targeted Congress : ‘अपने नेताओं को जबरन चुनाव लड़वा यही कांग्रेस’, मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ 

Aaj Ka Current Affairs 11 March 2024 : इस लेख के माध्यम से आपको 11 मार्च 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Aaj Ka Current Affairs 11 March 2024

1. प्रश्न. मार्च 2024 में किस भारतीय नौसेना स्टेशन (INS) पर INAS 334 ‘सीहॉक्स’ को कमीशन किया गया था?

उत्तर: INS इम्फाल

2. प्रश्न. भारतीय सेना किस दिन को राजस्थान के पोखरण में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों के त्रि-सेवा प्रदर्शन का आयोजन कर रही है ?

उत्तर: 12 मार्च 2024

3. प्रश्न. सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया। उन्हें किस वर्ष में भारत सरकार द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ?

उत्तर: 2006

4. प्रश्न. मार्च 2024 में इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स के विजेताओं में से कौन थे ?

उत्तर: जोया अख्तर और अस्मा खान

5. प्रश्न. IIST, तिरुवनंतपुरम में भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर (BSRC) क्षेत्रीय केंद्र और तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) केंद्रों का उद्घाटन किसने किया ?

उत्तर: केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर

6. प्रश्न. हाल ही में किस देश ने सस्टेनेबल सिटी के भीतर नए कला और सांस्कृतिक गंतव्य, इमर्सी का शुभारंभ किया ?

उत्तर: संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

7. प्रश्न. 2024 प्रित्ज़कर पुरस्कार किसने जीता, जिसे अक्सर “वास्तुकला का नोबेल” कहा जाता है ?

उत्तर: रिकेन यामामोटो

8. प्रश्न. लोम्बोक, इंडोनेशिया के तट पर दुनिया का पहला बड़े पैमाने पर यंत्रीकृत उष्णकटिबंधीय समुद्री शैवाल फार्म किसने लॉन्च किया है ?

उत्तर: Sea6 एनर्जी

9. प्रश्न. स्नातक छात्रों के लिए HSBC इंडिया के बिजनेस केस कार्यक्रम का फोकस क्या है ?

उत्तर: युवाओं को कैरियर की तैयारी के लिए सशक्त बनाना

10. प्रश्न. सुरक्षा बलों के लिए स्वदेशी विस्फोटक डिटेक्टरों के विकास में कौन सी संस्थाएँ शामिल थीं ?

उत्तर: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp