Teaching Jobs: बेरोजगार युवकों की नौकरी का सपना जल्द होगा पूरा, शिक्षकों के 30 हजार से अधिक पदों पर जल्द होगी भर्ती... | Teaching recruitment in Uttarakhand

Teaching Jobs: बेरोजगार युवकों की नौकरी का सपना जल्द होगा पूरा, शिक्षकों के 30 हजार से अधिक पदों पर जल्द होगी भर्ती…

Teaching recruitment in Uttarakhand: बेरोजगार युवकों की नौकरी का सपना जल्द होगा पूरा, शिक्षकों के 30 हजार से अधिक पदों पर जल्द होगी भर्ती...

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2024 / 06:57 PM IST
,
Published Date: May 29, 2024 6:56 pm IST

Teaching recruitment in Uttarakhand: देहरादून। बेरोजगार और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर मिला है। उत्तराखंड सरकार इन युवाओं की जल्द नौकरी का सपना पूरा करेगी। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को राज्य के सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षकों के रिक्त 3600 पदों पर भर्ती के आदेश दे दिए। शिक्षा निदेशक को जिलावार रिक्त पदों पर जल्द से जल्द विज्ञप्तियां जारी कराने को कहा गया है।

Read more: Israel Attack On Rafah: इजराइल के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड के ये दिग्गज, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने PM को दी बद्दुआ… 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऐसे अभ्यर्थी पहले किए गए आवेदन के आधार पर नई भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटी है। प्राथमिक विद्यालयों में स्तरीय शिक्षा मिले, इसके लिए संसाधनों के साथ शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

शिक्षा निदेशालय ने शुरू की तैयारी

बता दें कि शिक्षा रामकृष्ण उनियाल ने बताया कि बेसिक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा। सभी डीईओ-बेसिक को रिक्त पदों की वास्तविक संख्या की जांच के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि नई नियमावली के अनुसार बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। उत्तराखंड मूल के जिन लोगों को दूसरे प्रदेशों के विधिसम्मत मान्यताप्राप्त संस्थानों से डीएलए आदि शैक्षिक योग्यता पूरी की हैं, वो भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

एक साथ सभी पदों की होगी काउंसिलिंग!

वहीं सूत्रों के अनुसार सभी पदों को एक साथ भरने के लिए शिक्षा विभाग काउंसिलिंग को एक दिन एक साथ कराने की तैयारी भी कर रहा है। दरअसल, पात्र अभ्यर्थी एक से ज्यादा जिलों में आवेदन की छूट है। ऐसे में मेरिट बनने के बाद कई जिलों में पद रिक्त रह जाते है और उन्हें भरने के लिए दोबारा शून्य से प्रक्रिया शुरू करनी पड़ती है।

Read more: PCC Chief Deepak Baij on E-Way Bill: ‘BJP सरकार ने व्यापारियों के पेट पर लात मारी है..’, ई-वे बिल पर PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान 

Teaching recruitment in Uttarakhand: एक दिन काउंसलिंग होने से सभी पदों पर एक ही दिन स्थिति साफ हो जाएगी। शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने बताया कि चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया का खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द ही सभी जिलों के साथ सभी विषयों पर चर्चा कर निर्णय किया जाएगा।

 

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers